दुर्ग (छत्तीसगढ़)। कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा कोरोना से संबंधित गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है। इसके बावजूद अधिकांश व्यापारिक प्रतिष्ठान इसकी अनदेखी कर रहे हैं। इसे प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए कड़ी कार्रवाई करना प्रारंभ कर दिया है। इसी के तहत भिलाई के अजंता मैरिज पैलेस को सील किए जाने की कार्रवाई भिलाई निगम द्वारा की गई है। मौके पर कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे भी मौजूद थे।
बता दें कि नगर निगम भिलाई अंतर्गत नेहरू नगर जोन-1 क्षेत्र में रविवार को अजंता मैरिज पैलेस में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया था। जिसकी जानकारी मिलने पर जोन-1 कमिश्नर सुनील अग्रहरि की टीम मौके पर पहुंची। समारोह को बंद कराया। इस दौरान कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे युवक-युवतियों ने कार्रवाई का विरोध किया, लेकिन बाद में जोन कमिश्नर अग्रहरि ने कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे और कोविड के गाइड लाइन का उल्लंघन के मामले में होटल अजंता को किया सील कर दिया।
दुकानों में पहुंचकर की कोरोना की जांच
इसके साथ ही संडे मार्केट में लगने वाली भीड़ को लेकर भिलाई निगम की टीम मुस्तैद नजर आई। निगम के कर्मचारियों ने बिना मास्क के घूम रहे लोगों के खिलाफ 200-200 रुपए अर्थदंड से दंडित किया। वहीं व्यापारियों की ट्रू नॉट और आरटीपीसीआर जांच की गई। व्यापारियों को कोरोना को लेकर जिला और राज्य शासन की ओर से जारी की गई गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए।

