दुर्ग (छत्तीसगढ़)। पुलिस विभाग के चुनौती बने खुड़मुड़ा हत्याकांड का खुलासा करने में अहम भूमिका निभाने वाले इंस्पेक्टर बृजेश कुशवाहा का जय व्यापार पैनल ने सम्मान किया। इस अवसर पर पैनल के पवन बड़जात्या, मोहम्मद अली हिरानी, संजय चौबे, प्रहलाद रूंगटा, अमर कोटवानी, सुधीर खंडेलवाल, आशीष निमजे, अरविंद खंडेलवाल ने बताया कि प्रकाश सांखला, दर्शन लाल ठाकवानी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बता दें कि अमलेश्वर थाना अंतर्गत ग्राम खुड़मुड़ा में एक ही परिवार के चार सदस्यों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। 21 दिसंबर कोर हुई इस वारदात का खुलासा करना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था। इस पड़ताल में इंस्पेक्टर बृजेश कुशवाहा की संदेहियों का ब्रेन मैपिंग, पॉलीग्राफ टेस्ट कराने में अहम रोल था। बृजश कुशवाहा संदिग्धों को टेस्ट के लिए अहमदाबाद ले जाने वाली टीम में शामिल थे। इसी टेस्ट के बाद हत्याकांड का खुलासा हुआ था। इस दौरान बृजेश कुशवाहा के साथ मोहन नगर थाना स्टाफ का सम्मान भी व्यापारियों ने किया। पैनल के प्रकाश सांखला ने बताया कि इस अवसर पर महेश गनेशनी, अमर कोटवानी, अटल गोदवानी सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे।