नाबालिग के साथ अश्लीलता की पुलिस ने की अनदेखी, एसपी से शिकायत

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नाबालिग के साथ अश्लीलता किए जाने के एक मामले की अनदेखी किए जाने का मामला सामने आया है। इसकी शिकायत पीडि़त के पिता ने एसपी प्रशांत ठाकुर से कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। लगभग एक माह पूर्व की गई इस शिकायत पर एसपी कार्यालय ने क्या कार्रवाई की है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।

मामला स्मृति नगर चौकी क्षैत्र का है। पिछले वर्ष अप्रैल माह में शिकायतकर्ता की 8 वर्षीय पुत्री को परिचित युवक महेन्द्र पटेल झूला झुलाने का झांसा देकर साथ ले गया था। जिसके बाद शिकायत कर्ता को मोबाइल पर फोन आया कि तालाब किनारे उसकी नाबालिग बेटी बैठी है। मौके पर पहुंचने पर क्षेत्र के वार्ड पार्षद सहित अन्य लोग वहां मौजूद थे।
पूछताछ में नाबालिग ने बताया को युवक बहलाफुसला कर उसे कोहका तालाब के पास ले गया और उसे मोबाइल पर अश्लील फिल्म दिखाने के बाद अपने गुप्तांग को पकड़ाने की कोशिश कर रहा था। मौजूद लोगों द्वारा दी गई सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी युवक और नाबालिग को साथ ले गई। जिसके कुछ देर बात युवक को पुलिस ने छोड़ दिया। जबकि नाबालिग ने पुलिस को दिए बयान में अपने साथ युवक द्वारा की गई हरकत की जानकारी दी गई थी। लंबे समय तक स्मृति नगर पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं किए जाने से हताश पीडि़त के पिता ने दुर्ग एसपी से गुहार लगाई है।