दुर्ग (छत्तीसगढ़)। कोरोना संक्रमण के बढ़ते फैलाव को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर कड़ाई किया जाना प्रारंभ कर दिया गया है। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने संक्रमण से बचाव के लिए सार्वजनिक क्षेत्रों में आवाजाही कम करने के लिए कार्रवाई किए जाने के आदेश दिए हैं। इसके चलते दुर्ग निगम आयुक्त हरेश मंडावी द्वारा निगम क्षेत्र में संचालित सभी उद्यानों को बंद किए जाने के निर्देश दिए है।
आयुक्त हरेश मंडावी ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए कल 18 मार्च से आगामी आदेश तक राजेंद्र पार्क, दादा दादी नाना नानी पार्क, शिक्षक नगर उद्यान को बंद रखा जाएगा। निगम प्रशासन ने नागरिकों को अवगत कराया है कि कोरोना संक्रमण निरंतर बढ़़ रहा है, ऐसे में मास्क का उपयोग, सेनेटाइजर का उपयोग और सोशल डिस्टेंस का पालन कर इस संक्रमण से बचें। कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने कल 18 मार्च से राजेंद्र पार्क, दादा दादी नाना नानी पार्क और शिक्षक नगर उद्यान को आगामी आदेश तक के लिए बंद किया जा रहा है।