दुर्ग (छत्तीसगढ़)। शहर में संचालित विभिन्न सुलभ शौचालयों व सामुदायिक शौचालयों की सफाई व्यवस्था का निगम कमीश्नर हरेश मंडावी द्वारा किया गया। निरीक्षण के लिए कमीश्नर संकरी गलियों में मोटरसायकल पर सवार होकर पहुंचे। शौचालयों की सफाई को बेहतर रखने के लिए दिन में तीन बार सफाई कराने तथा केयर टेकर की नियुक्त किए जाने के निर्देश उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दिए।
बुधवार को कमीश्नर हरेश मंडावी, एई जितेन्द्र समैया, जेई आर.के. जैन, स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता के साथ मौका मुआयना पर निकलें। इस दौरान उन्होंने 16 वार्डो में भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने निगम अधिकारियों को प्राय: सभी वार्डो में सौंदर्यीकरण के लिए स्थल चिंहित कर, स्थल का रंगरोगन कर फूलपौंधे लगाकर सुंदर बनाए जाने के निर्देश दिए। साथ ही शौचालय भवनों का रंगरोगन किए जाने के उन्होंने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभ शौचालयों पर स्वच्छता सर्वेक्षण संबंधी पोस्टर लगवाए जाए।