दुर्ग (छत्तीसगढ़)। चाकू की नोंक पर महिला से लूट का प्रयास करने के तीन आरोपियों को पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया है। तीनों आरोपी महिला की सूझबूझ और हौसले से पकड़ें जा सके। महिला द्वारा शोर मचाए जाने पर क्षेत्र के नागरिकों ने आरोपियों को दबोंच कर पुलिस के हवालें किया था।
लूट की इस वारदात को आरोपियों ने जामुल में अंजाम दिया था। कर्नाटक निवासी आरोपी आशीष तिवारी ने जामुल के रहने वाले चंद्रशेखर साहू के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई थी। इस योजना में उन्होंने ताराचंद राजभर को भी शामिल कर लिया था। आशीष व ताराचंद कल 6 मार्च की दोपहर दिनेश वर्मा के घर पहुंचे। घर में दिनेश की पत्नी अकेली थी। युवकों ने दरवाजा खटखटाकर महिला से पीने के पानी की मांग की । जब महिला पानी लेने अंदर जाने लगी तो आरोपी भी उसके पीछे घर में घुस गए और चाकू, पिस्टल की नोक पर धमकाकर महिला के पहने हुएं गहने उतरवा, 3 हजार रु. लूट लिए। जिसके बाद आरोपी भागने लगे तो महिला ने शोर मचा दिया। जिस पर आस पास मौजूद लोगों ने आरोपी आशीष को दबोच लिया। पुलिस पूछताछ आशीष ने अपने साथियों के नाम उजागर कर दिए। जिसके आधार पर ताराचंद राजभर और चंद्रशेखर साहू को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया। आरोपियों के कब्जें से तीन चाकू, एक लाइटर पिस्टल बरामद किया गया है।