दुर्ग (छत्तीसगढ़)। ठगड़ा बांध पर निर्माणाधीन ओव्हर ब्रिज को लेकर भाजपा व कांग्रेस में श्रेय लेने की राजनीति तूल पकडऩे लगी है। भाजपा की राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय के समर्थक इस ब्रिज के निर्माण का श्रेय सांसद को देने के प्रचार में लगे हुए है। भाजपा सांसद की ओर से किए जा रहे इन दावों पर विधायक अरूण वोरा ने कहा है कि ओव्हर ब्रिज का निर्माण शहर के मतदाताओं की उपलब्धि है। वहीं उन्होंने भाजपा नेताओं व कार्यकताओं को विकास कार्यो को लेकर राजनीति करने से बाज आने की समझाइश दी है।
बता दें कि उतई मार्ग पर स्थित ठगड़ा बांध रेलवे क्रासिंग पर 42 करोड़ की लागत से ओवरब्रिज का निर्माण कार्य हाल ही में पूर्ण हुआ है। जिसके लोकार्पण के पूर्व राजनीति तेज हो गई है। भाजपा सांसद सरोज पांडेय एवं उनके समर्थक ब्रिज को अपनी उपलब्धि बता रहे हैं। वहीं विधायक अरूण वोरा समर्थकों का दावा है कि विधायक अरुण वोरा ना सिर्फ ब्रिज के लिए लगातार प्रयासरत रहे, बल्कि निर्माण की प्रगति पर लगातार नजर रखे हुए थे। अचानक भाजपा सांसद के द्वारा दावा किये जाने पर उन्होंने सवाल उठाए है। उन्होंने बताया है कि भाजपा शासन काल मे जो ब्रिज केवल कागजों तक सीमित था। कांग्रेस सरकार आने के बाद ही धरातल पर नजर आ रहा है। ब्रिज का कार्य लगभग पूर्ण हैं। बिजली की भी टेस्टिंग कर ली गई है, बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से लोकार्पण का समय मांगा गया है जिसका अतिशीघ्र लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के सामने भाजपा मुद्दा विहीन हो गई है। इसलिए उनके पास विकास कार्यों पर श्रेय लेने की राजनीति करने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है।