नई दिल्ली। किसान संगठन अब केंद्र सराकर के खिलाफ एक बार फिर अपना आंदोलन तेज कर रहे हैं इसी सिलसिले में संयुक्त किसान मोर्चा ने मंगलवार को एक बड़ा ऐलान किया है। इस ऐलान के मुताबिक 6 मार्च को केएमपी एक्सप्रेस-वे को किसान जाम करेंगे। बंगाल में 12 मार्च को किसानों की विशाल रैली होगी। इसके अलावा बंगाल समेत उन सभी राज्यों में संयुक्त किसान मोर्चा बीजेपी का विरोध करेगा जहां कुछ की समय बाद विधानसभा चुनाव होने हैं।
वहीं केंद्र सरकार से किसानों की तकरार जारी है। कुछ दिन पहले संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं को दिल्ली पुलिस की ओर से नोटिस दिए गए थे। इस पर विभिन्न किसान संगठनों और उनके नेताओं की ओर से दिल्ली के पुलिस आयुक्त के नोटिसों का संयुक्त किसान मोर्चा ने जवाब भेजा था। दिल्ली के पुलिस कमिश्नर की तरफ से किसान संगठनों और उनके नेताओं को कारण बताओ नोटिस भेजे गए थे।