दुर्ग (छत्तीसगढ़)। वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने भूपेश बघेल सरकार के तीसरे बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सरकार के विजन और मिशन की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार महात्मा गांधी के विचारों के अनुरूप गांव, ग्रामीण अर्थव्यवस्था, वनांचल के आदिवासियों के सुदृढ़ीकरण एवं शहरी गरीबों मजदूरों एवं किसानों की सच्ची हितैषी साबित हो रही है। जिसका विजन इस बजट में भी नजर आता है।
उन्होंने कहा कि अधोसंरचना एवं शहरी विकास के साथ साथ बस्तर टाइगर्स के नाम से बस्तर क्षेत्र के हर जिले में नवीन पुलिस बल की स्थापना रोजगार की दिशा में एक सार्थक कदम है। स्वच्छता दीदियों का मानदेय बढ़ाने का लाभ प्रदेश के हर जिले को मिलेगा। गोधन न्याय योजना एवं मुख्यमंत्री सुगम सड़क जैसी नवीन योजनाएं अपने आप मे अनूठी है। 12 नए रेलवे ओवरब्रिजों, 151 पुलों एवं 585 सड़कों के निर्माण से आवागमन राज्य में सुगम होगा। 11 नई तहसील एवं 5 नए अनुविभागों के प्रावधान से विकास के पहियों को उन क्षेत्रों में गति मिलेगी। दुर्ग जिले को मुख्यमंत्री के गृह जिले होने का लाभ देने का धन्यवाद दिया। वोरा ने कहा कि बहुत जल्द दुर्ग जिला मुख्यालय स्मार्ट सिटी के रूप में नजर आने लगेगा। मुख्य सड़कों के सौंदर्यीकरण के बाद शहर की आंतरिक सड़कें भी 50 करोड़ की लागत से नवीनीकरण होंगी। रविशंकर स्टेडियम के पुनर्निर्माण भी जल्द ही प्रारंभ होगा। उन्होंने बजट को सर्वहारा वर्ग का ध्यान रखते हुए छत्तीसगढ़ के विकास को नया आयाम देने वाला बताया।