दुर्ग (छत्तीसगढ़)। कोरोनाकाल में विद्यालय न लगने के कारण कई छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हुई है। परीक्षा की तिथि भी निकट आ गयी है जो कि 15 अप्रैल से कक्षा 10वीं कि परीक्षा होने वाली है । परीक्षा को लेकर छात्र बहुत परेशान है। ऐसे में छात्रों की समस्या को देखते हुए दुर्ग शहर के रहने वाले दो युवा इंजीनयर अंशु सिंह और गोविंद सिंह द्वारा ग्राम अंडा के इतवारी बाजार में छात्रों के लिए नि:शुल्क क्रैश कोर्स कराया जा रहा है।
इंजीनयर अंशु सिंह ने बताया कि इंजीनियरिंग के पढ़ाई के बाद वे खुद भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है । इनके लिए उन्हें भी निरंतर पढ़ाई की जरूरत पड़ती है, इसलिए वे शिक्षको ओर विद्यार्थियों के संपर्क में रहते है। इसी दौरान संपर्क में आए विद्यार्थियों ने लॉकडाउन के चलते स्कूल नहीं लगने के कारण कोर्स कम्पलीट नहीं होने की जानकारी दी। साथ ही इस स्थिति के कारण परीक्षा में असफल होने का भी अंदेशा व्यक्त किया। जिस उन्होंने सोचा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के साथ विद्यार्थियों को पढऩा भी एक बेहतर विकल्प हो सकता है। यह विचार उन्होंने अपने मित्र इंजीनियर गोविंद सिंह से साझा किया और दोनों ने मिलकर विद्यार्थियों को मुफ्त पढ़ाकर कोर्स कम्पलीट कराने का फैसला लिया। कक्षाएं शुरु कर दी गई। उन्होंने बताया कि फिलहाल वे कम समय के बाद भी हर जरूरतमंद विद्यार्थियों को पढ़ाई में सहायता की मंशा से काम कर रहे है। फिलहाल केवक अंडा में क्लास लगाई जा रही है। उन्होंने बताया कि जरूरत पडऩे पर अन्य स्थानों पर क्लास प्रारंभ की जाएगीं। उन्होंने कहा कि जिन विद्यार्थियों को पढ़ाई में किसी प्रकार की परेशानी हो रही है तो विद्यार्थी मोबाइल नंबर 9770601469 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
अंशु सिंह का मानना है कि कोरोना के कारण कई समस्या आई है, इन्हें अवसर के रूप में भी उपयोग किया जा सकता है। मसलन पढ़े लिखे युवा इस अवसर पर आगे आएं ओर दूसरे विद्यार्थियों के पढ़ाई में मदद करें। इससे न सिर्फ उनकी प्रतियोगी व दूसरे परीक्षायों की तैयारी होगी बल्कि समाज के सामने नई मिसाल प्रस्तुत होगी। उन्होंने कहा कि इच्छुक युवा भी उनसे जुड़ कर यह कार्य कर सकते हैं।