दुर्ग (छत्तीसगढ़)। उतई नगर के पाटन पुल से इंदिरा नगर व मिनी माता चौक से मचांदुर मार्ग का चौड़ीकरण कार्य जल्द पूर्ण कराए जाने की मांग को लेकर व्यापारियों द्वारा आज उतई में प्रदर्शन किया गया। नगर पंचायत कार्यालय का घेराव कर व्यापारियों ने धरना दिया। जिस पर 10 दिनों में कार्य प्रारम्भ कराए जाने व अनवरत निर्माण जारी रखने की बात पर सहमति बनी है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि निर्धारित अवधि में कार्य प्रारंभ नहीं कराए जाने पर चक्काजाम किया जाएगा।
व्यापारियों ने बताया कि इस मार्ग के चौड़ीकरण के लिए खुदाई के बाद विगत 4-6 माह से कार्य बन्द कर दिया गया है। जिसके कारण भारी धूल के गुबार व खराब मार्ग से ग्राहकों की इस मार्ग पर आवाजाही रुक गई है। जिसका सीधा असर व्यापार पर पड़ रहा है। जिसके विरोध में नगर पंचायत उतई व्यापारी संघ ने अध्यक्ष सतीश पारख के नेतृत्व में नगर पंचायत कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना देकर नगर पंचायत कार्यालय का घेराव किया। सतीश पारख ने कहा कि सन 2020 का अधिकांश समय कॅरोना के चलते लॉक डाउन होने से बन्द रहा। जब व्यवसायियों को व्यवसाय खोलने की अनुमति मिली तो बदहाल सड़क के चलते व्यवसाय चौपट हो जाने से आर्थिक रूप से दोहरी मार का सामना व्यवसायियों का करना पडा। अब तो इन मार्गों के व्यापारियों के सामने घर चलाने का संकट तो आन खड़ा हुआ है। अपितु किराये की दुकान होने पर भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। कई बार नगर सरकार से मौखिक चर्चा के बाद भी ठोस आश्वासन नहीं मिलने से नाराज व्यवसायियों ने आज यह प्रदर्शन कर रहे हैं।
धरने के बाद नायब तहसीलदार जयेंद्र बघेल, प्रभारी सीएमओ उपाध्याय ने मौके पर आकर ज्ञापन लिया तथा 10 दिनों में तीव्र गति से कार्य प्रारंभ होने की बात कही। व्यापारियों के इस आंदोलन को जनहित में सहीं ठहराते हुवे छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने भी समर्थन दिया व मौके पर अजय भसीन शिरीष अग्रवाल साथियों सहित पहुँचे ।भाजपा के महामंत्री ललित चंद्राकर, मंडल अध्यक्ष फत्ते लाल वर्मा, पूर्व अध्यक्ष अनिल साहू, युवा मोर्चा अध्यक्ष सोनू राजपूत, प्रवीण यदु, लक्ष्मीनारायण साहू सहित जनता कांग्रेस जोगी के धर्मेंद्र बंजारे ने उपस्थित होकर आंदोलन का समर्थन किया।धरना को सतीश पारख, बंदिश जैन, ललित चंद्राकर, शिरीष अग्रवाल, अजय भसीन, खुमान सिंह साहू मामा, आशीष साहू, नरेंद्र साहू, हेमराज छाजेड़, रामप्रसाद यादव, लक्ष्मी नारायण सहित अन्य ने संबोधित किया आंदोलन में कुमार साहू, रमेश श्रीवास, रूपेंद्र साहू, रोहित कुमार, दिलीप साहू, डेमन लाल, संतोष, बल्ला सेन, केतन साहू, नीलम जैन, यश साहू, रुस्तम यदु, घनध्याम चंद्राकर, घनश्याम साहू, ललित तिवारी, संगीत रजक सहिंत सैकड़ों व्यवसायीयों ने शिरकत दी।
