दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशामुक्ति अभियान जिओ खुलकर को एक ओर सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने उडीसा से तस्करी कर लाए गए लगभग एक लाख रुपए की कीमत का अवैध गांजा को बरामद किया गया है। इस मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है।
गांजा तस्कर के इस मामले का खुलासा पद्मनाभपुर पुलिस द्वारा किया गया है। चौकी प्रभारी प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि एसपी प्रशांत ठाकुर के मार्गदर्शन व सीएसपी विवेक शुक्ला के नेतृत्व में समाज को नशा मुक्त करने के उद्देश्य से जिओ खुलकर अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश में मुसाफिर चैकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान नया बस स्टैंड पर तीन युवक संदिग्धावस्था में मिले। युवकों के सामान की तलाशी लिए जाने पर उनके कब्जे से कुल 12 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। पुलिस टीम ने मलकानगिरी उडीसा निवासी श्रीनु शिशा (21 वर्ष) के पास से 5 किलोग्राम, अर्जुन शिशा (20 वर्ष) के पास से 4 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। वहीं मजगुवा (हमीरपुर) यूपी निवासी महेन्द्र गुप्ता (32 वर्ष) के पास से 3 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। आरोपियों से बरामद कुल 12 किलोग्राम गांजा की बाजार कीमत एक लाख रुपए बताई गई है। आरोपियों के बरामद गांजा को जब्त कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (ख) के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायायिक अभिरक्षा के तहत जेल भेज दिया गया। गांजा तस्करी के इस मामले का खुलासा करने में एसआई प्रमोद श्रीवास्तव के नेतृत्व में कांस्टेबल बालमुकुंद साहू, आशिफ खान, सुनील सोनी, किशोर सोनी, गणेश श्रीवात्री, सचिन सिंह नायक टीकाराम साहू की विशेष भूमिका रही।
