पीएम आवास निर्माण, मुरुम की जगह भरी जा रही मिट्टी, प्रशासन के बाद भाजपा पार्षदों ने पकड़ी धांधली

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नगर निगम में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणाधीन आवासों में बड़ी गड़बड़ी किए जाने का सिलसिला लगातार जारी है। ठेकेदार द्वारा निर्धारित मापदंडों व गुणवत्ता की अनदेखी निगम प्रशासन द्वारा पकड़े जाने के बाद भी इस पर रोक नहीं लगी है। अब भाजपा पार्षद दल ने मौके पर पहुंच कर फिर से इस गडबड़ी को पकड़ा है।

बता दें कि जिला प्रशासन के पास पुलगांव में गोकुल नगर के समीप पीएम आवास योजना के तहत आवासों के निर्माण में भारी पैमाने पर धांधली किए जाने की शिकायत की गई थी। शिकायत में बताया गया था कि आवासों के लिए प्लींथ लेबल के लिए मुरुम की जगह काली मिट्टी भरी जा रही है। जिसके बाद निगम अमला हरकत में आया था। निगम अधिकारियों ने मौके पर की गई जांच में शिकायत को सहीं पाया। जिसके बाद भरी गई मिट्टी को जेसीबी से खुदवा कर बाहर निकाला गया और ठेकेदार को मुरुम की फिलिंग करने की समझाइश दी। इसके बावजूद ठेकेदार द्वारा इस धांधली पर रोक नहीं लगाई गई थी।
जिसके बाद भाजपा पार्षद दल ने बुधवार को मौके पर दबिश देकर फिर से इस धांधली को पकड़ा। पार्षदों ने बताया कि पुलगांव में योजना के तहत निर्माणाधीन आवासों में मुरुम की जगह काली मिट्टी की फिलिंग की जा रही है। इससे भविष्य में मकानों के धंसने जैसी स्थिति बन सकती है। भाजपा पार्षदों ने इसकी शिकायत निगम कमिश्नर इंद्रजीत बर्मन से शिकायत की। निगम कमिश्नर के निर्देश पर इंजीनियरं मौके पर पहुंचे।
एक फीट खोदकर की जांच
नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा ने बताया कि मकानों में मुरुम की जगह मिट्टी डाले जाने की शिकायत पर पार्षदों के साथ जांच की गई। जांच के लिए फीलिंग वाली जगह को एक फीट खोदकर देखा गया। इसमें उपरी सतह पर मुरुम मिला, लेकिन नीचे काली मिट्टी पाया गया है। मौके पर पहुंचे इंजीनियर आरके जैन को भी तलब कर दिखाया गया। मामला खुलता देख प्रोजेक्ट से जुड़े कर्मचारी गायब हो गए।
कलेक्टर से पीएमओ तक शिकायत
नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा ने मामले की शिकायत कलेक्टर से लेकर पीएमओ तक करने की बात कही है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार को बदनाम करने की नीयत से निगम के सत्ताधारी दल के नेताओं द्वारा मिलीभगत कर गड़बड़ी की जा ही है। सीधे तौर पर यह भ्रष्टाचार को संरक्षण देने जैसा है। जांच के दौरान पार्षद गायत्री साहू, चंद्रशेखर चंद्राकर, नरेंद्र बंजारे, मनीष साहू, ओमप्रकाश राकेश सेन, अजित वैद्य, शशि साहू, कुमारी साहू मौजूद थे।
34 करोड़ की लागत से बन रहे आवास
शहर के गरीब बेघरों को पक्का घर देने की केंद्र सरकार की योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पुलगांव मे 34 करोड़ की लागत से आवास बनाए जा रहे हैं। इस राशि से 408 मकान बनाए जाने है। जिसमे से 22 ब्लाक यानि 234 मकानों का 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण होने को है। वहीं 14 ब्लाक के 148 आवास का कार्य जारी है। उक्त ब्लाकों में सभी रूम का जिसकी गहराई तकरीबन 6 फीट है, मुरुम से फीलिंग किया जाना है। मुरुम से फीलिंग के बाद उपर में टाईल्स लगाया जाएगा, लेकिन निर्माण एजेंसी द्वारा मुरूम के स्थान पर काली मिट्टी से फीलिंग कर दी गई है। मिट्टी को छुपाने के लिए ऊपर मुरुम डाला गया है।