दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नेहरू नगर स्थित गुरुद्वारा चौक में दो स्थानों पर कलवर्ट (पुलिया) बनाये जाने के चलते वाय शेप ब्रिज से गुरुद्वारा चौक तक मार्ग को आज बुधवार से बंद किया जा रहा है। यह मार्ग 30 मार्च तक बंद किये जाने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आदेश जारी किया है। इसके लिए परिवर्तित मार्ग प्रस्तावित किया गया है।
परिवर्तित मार्ग के अनुसार रायपुर से आने वाले वाहन सुपेला क्रांसिंग या अंडर ब्रिज से होकर 32 बंगला होते हुए दुर्ग की ओर गैरेज रोड का उपयोग कर सकते हैं। दुर्ग से रायपुर जाने के लिए हल्के एवं मध्यम वाहन गैरेज रोड का उपयोग कर सकते हैं। भारी वाहनों हेतु दुर्ग से रायपुर जाने हेतु सुपेला क्रासिंग तक गैरेज रोड का उपयोग किया जा सकता है।