नागवार गुजरा शादी के लिए दो साल इंतजार का प्रस्ताव, दर्ज कराई दी प्रेमी के खिलाफ अनाचार की शिकायत

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। प्रेमी द्वारा शादी के लिए दो साल इंतजार करने का दिया गया प्रस्ताव प्रेमिका को नागवार गुजरा। इस प्रस्ताव से नाराज प्रेमिका ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्रेमी के खिलाफ धारा 376 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
मामला दुर्ग कोतवाली क्षेत्र का है। गया नगर निवासी खोमेन्द्र यादव (25 वर्ष) का पिछले तीन वर्षो से एक 23 वर्षीय युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस दौरान दोनों में शारीरिक संबंध में बने थे। युवती द्वारा युवक को प्रेम संबंध को लेकर लंबा समय बीत जाने का हवाला देते हुए शादी करने का प्रस्ताव दिया। जिससे इंकार करते हुए युवक ने उसे कुछ बन जाने के बाद शादी करने की बात कही। साथ ही इसके लिए दो साल इंतजार करने कहा। जिससे नाराज युवती ने शादी का प्रलोभन देकर दैहिक शोषण किए जाने की आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने आरोपी की हिरासत में ले लिया है।