पल्स पोलियो : विधायक, महापौर ने बच्चों को पिलाई जिंदगी की दो बूँद दवा

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। पल्स पोलियो अभियान के तहत आज वार्ड नंबर 40 सुराना कॉलेज वार्ड में छत्तीसगढ़ वेयरहाउस कार्पोरेशन के अध्यक्ष एवं दुर्ग विधायक अरुण वोरा एवं दुर्ग निगम महापौर धीरज बाकलीवाल व वार्ड नंबर 40 की पार्षद श्रीमती नजहत परवीन एवं पूर्व पार्षद अलताफ अहमद के द्वारा सुराना कॉलेज में लगे शिविर में बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई गई। इस अभियान में पूर्व पार्षद राजेश शर्मा स्वास्थ्य विभाग की कर्मचारी सुमन कुर्रे, मितानिन पुष्पा राजपूत, शकुन साहू, हीराबाई देवांगन सहित वार्ड के नागरिक उपस्थित थे।