दुर्ग (छत्तीसगढ़)। परिवहन विभाग से रियायत मिलने के बाद भी वाहनों का टैक्स अदा करने वालें वाहन मालिकों के खिलाफ परिवहन विभाग सख्त कार्रवाई करने की तैयारी में है। विभाग द्वारा बड़े बकायादारों को नोटिस जारी कर टैक्स जमा करने का निर्देश देते हुए वाहनों की कुर्की किए जाने की भी चेतावनी दी है। इसके अलावा फायनेंस कंपनियों से भी टैक्स वसूली की कार्रवाई की जाएगी। अपर परिवहन आयुक्त दीपांशु काबरा ने इस संबंध में राज्य के सभी परिवहन अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।
बता दें कि कोरोना संक्रमण काल के मद्देनजर परिवाहन विभाग द्वारा वाहनों पर लगने वालें विभिन्न टैक्स में छूट दिएजाने का निर्णय लिया था। साथ ही 31 मार्च 2021 तक की अवधि के लिए एक मुश्त समझौता योजना भी लागू की गई। जिसके बावजूद वाहन स्वामी वाहनों का टैक्स जमा करने के प्रति रुचि नहीं दिखा रहे थे। वाहन स्वामियों की इस उदासीनता से शासन को भारी राजस्व की क्षति हो रही है। जानकारी के अनुसार दुर्ग जिला में ही 3 करोड़ रु. का टैक्स वसूला जाना शेष है।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अतुल विश्वकर्मा ने बताया कि जिन वाहन स्वामियों द्वारा टैक्स की अदायगी नहीं की गई है, उन्हें नोटिस जारी किया जा रहा है। नोटिस की अनदेखी करने पर वाहन स्वामियों के वाहनों की कुर्की से इसकी वसूली की जाएगी। बकायादार वाहन के अलावा वाहन स्वामी के स्वामित्व की अन्य वाहनों की भी कुर्की की जा सकती है। इसके लिए उडनदस्ता व विभाग के अन्य कर्मचारियों को जिम्मेदारी दी जा रही है। एकमुश्त समझौता योजना के अलावा भी जिन वाहन स्वामियों पर टैक्स बकाया है उन्हें विभाग मांग पत्र जारी कर रहा है। अभी तक कुल 147 वाहन स्वामियों मांग पत्र जारी किया गया है। जिसके ऐवज में 25 लाख रु. की वसूली की गई है।