दुर्ग (छत्तीसगढ़)। गणतंत्र दिवस की संध्या पर महाराजा चौक पर युवाओं द्वारा भारत माता की आरती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाराजा चौक के आस पास रहने वाले समस्त युवा साथियों द्वारा भारत माता के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर मिष्ठान वितरण कर मुंह मीठा करवाया गया।
इस आयोजन की क्षेत्र के सभी व्यपारियो ने प्रशंसा करते हुए युवाओं को इस पहल के लिए शुभकामनाएं दीं। वहीं युवा साथियों ने इस कार्यक्रम को सतत कराने का उन्हें भरोसा दिलाया। पूरा महाराज चौक भारत माता के जयकारों से गूंजायमान हो उठा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनोज शर्मा, अनुप्रास चन्द्राकर, पुलकित चन्द्राकर, रविंद्र कलयारी, अंकित वर्मा, सागर चंद्राकर, जय चंद्राकर, ओयस, शौर्य तिवारी, निखिल खंडेलवाल, गौरव जैन, प्रणय टावरी, करमजीत सिंह, सुखमन, कृष्णा निर्मलकर आदि युवा उपस्थित रहे।