मजबूत लोकतंत्र के लिए, मतदान की प्रक्रिया में निर्भिक और निष्पक्ष भाग लेना जरूरी : न्यायाधीश नीता यादव

कवर्धा (छत्तीसगढ़) जयराम लोधी । जिला प्रशासन के तत्वावधान में सोमवार को भोरमदेव क्लब, छीरपानी कॉलोनी कवर्धा में राष्ट्रीय मतदाता दिवस सामारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीता यादव ने मतदान के महत्व को बताते हुए कहा कि लोकतंत्र, को मजबूत बनाने के लिए सभी मतदाताओं को मतदान की प्रक्रिया में निर्भिक और निष्पक्ष होकर भाग लेना चाहिए।
इस अवसर पर कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है। इस लोकतंत्र में देश सरकार चुनने का अधिकार जनता के पास सुरक्षित है। हमें यह अधिकार भारत के संविधान से प्राप्त हुआ है, और भारत निर्वाचन आयोग के माध्यम से प्रत्येक पांच वर्ष में लोकतंत्र का महापर्व मतदान दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होने कहा कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष व्यवस्था के तहत निर्वाचन कार्य संपादित किए जाते हैं। लोकतंत्र को मजबूती कैसे प्रदान किया जाएं, लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदान की प्रक्रिया में भाग लेना चाहिए, जैसे विषयों पर मतदाताओं में जागरूता लाने के लिए निरंतर कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। उन्हाने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य लोकतंत्र को मजबूत बनाना और लोगों को मतदान की प्रक्रिया में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करना है। उन्होने कहा कि देश के हर नागरिक को जिन्होने 18 वर्ष पूरा कर लिया है उन्हे मतदान करने का अधिकार प्राप्त हो जाता है, लेकिन मतदान अधिकार के लिए कुछ निर्वाचन संबंधित प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता परिचय बनवाया जाता है,तभी हमें निर्वाचन के मतदान में भागीदारी निभाने का अवसर मिलता हैं। उन्होने कहा कि देश के हर युवाओं को जिन्होने 18 वर्ष पूरा कर लिया है, उन्हे अपने पास के बीएओ से संपर्क कर मतदाता परिचय पत्र बनवाना चाहिए। उन्होने उपस्थित सभी युवाओं को निर्वाचन मतदान में भाग लेने की अपील भी की है। उन्होने कहा लोकतंत्र को मजबूत बनाने में जितना महत्पूर्ण मतदाताओं का होता है,उतनी ही महत्वपूर्ण भूमिका निर्वाचन कार्यों से जुडे बीएलओ होते है। निर्वाचन कार्यों को निष्पक्ष संपादित करने में बीएलओ की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। बीएलओ निर्वाचन की सबसे अंतिम और महत्वपूर्ण कड़ी है। नए मतदाताओं का नाम जोड़ने, नाम का विलोपित करना, मतदाता कही दूसरे स्थान पर रहते है तो ऐसी स्थिति में उनका नाम काटना, जैसे छोटी छोटी किन्तु महत्वपूर्ण कार्य उनके माध्यम से किया जाता है। उन्होने कहा कि मतदाता सूची तैयार करने वाले सभी बीएलओ को समय-समय पर सम्मानित और प्रोत्साहित भी किया जाता है। कार्यक्रम में महाविद्यालयीन विद्यार्थियों ने वाद-विवाद प्रतियोगिता में भाग लेते हुए अपने अपने विचार भी व्यक्त किए।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीता यादव के मुख्यअतिथ्य और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया था। मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीता यादव द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सभी नए मतदाताओं और महाविद्यालयीन विद्यार्थियों को मतदान की प्रक्रिया में निष्पक्ष और नर्भीक होकर मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। इस आयोजन में नए मतदाताओं को फोटो युक्त परिचय प्रदान कर सम्मानित किया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को नगद राशि के साथ सम्मानित किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट नरेन्द्र कुमार नेताम एवं जिला पंचायत सीईओ विजय दयाराम, डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप ठाकुर, एसडीएम विनय सोनी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित थे।
इन्हें किया गया सम्मानित
कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 2 बीएलओ को सम्मानित किया गया। विधानसभा क्षेत्र-71 पंडरिया मतदान केन्द्र क्रमांक 231 दुल्लीपार के बीएलओ सरिता पात्रे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं विधानसभा क्षेत्र-72 कवर्धा के मतदान केन्द्र क्रमांक 192 सांरगपुर खुर्द के बीएलओ प्रमिला राजपुत, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को पांच-पांच हजार का चेक वितरण किया गया और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी तरह सहायक प्राध्यापक नोडल ऑफिसर नरेन्द्र कुमार कुलमित्र को सात हजार रूपए का चेक के माध्यम से पुरस्कृत किया गया एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

You cannot copy content of this page