नहीं बंद होगें पुरानी सीरीज के 5,10,100 के नोट, अफवाहों पर आरबीआई ने लगाई रोक

नई दिल्ली। हाल ही में मीडिया में आई कुछ खबरों में दावा किया गया था कि आरबीआई ने 5, 10 और 100 रुपए के पुराने नोटों को बैन करने का फैसला किया है। यह करेंसी नोट मार्च, 2021 से बंद हो जाएंगे, जिन्हें आरबीआई ने गलत बताया है। केंद्रीय बैंक रिजर्व बैंक आफ इंडिया (RBI) ने सोमवार को इसपर स्पष्टीकरण दिया है। केंद्रीय बैंक ने एक ट्वीट कर साफ किया है कि 5 रुपए, 10 रुपए और 100 रुपए के बैंकनोट के चलन से बाहर हो जाने वाली मीडिया खबरें गलत हैं। आरबीआई का ऐसा करने की कोई योजना नहीं है।
बता दें कि 2016 में हुई नोटबंदी के बाद रुपए 1,000 के नोट को पूरी तरह बंद कर दिया गया था, वहीं रुपए 500 के नोट को भी अवैध घोषित कर दिया गया था। 500 का नया करेंसी नोट शुरू किया गया था। 5, 10 और 100 रुपए के नए नोट लाए गए हैं, लेकिन उनके पुराने नोटों को बरकरार रखा गया है। 2016 में सरकार सबसे बड़े मूल्य- 2,000 रुपए का नया नोट शुरू किया था। 2018 में रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने 10, 50 और 200 रुपए की सीरीज़ में नए लुक वाले करेंसी नोट जारी किए थे। 2019 में 100 रुपए के नए लुक वाले नोट जारी किए गए। हालांकि, आरबीआई ने साफ किया था कि पहले से बाजार में चल रही 100 रुपए के नोट की सीरीज पहले की तरह वैध बनी रहेगी।

You cannot copy content of this page