धर्मान्तरण : ग्रामीणों ने बजरंग दल के साथ किया पुलगांव थाना का घेराव, कार्रवाई की मांग

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। पुलगांव थाना क्षेत्र में स्थित ग्राम पीपरछेडी में क्रिश्चियन मशिनरी पर प्रलोभन देकर ग्रामीणों का धर्मान्तरण कराए जाने का मामला सामने आया है। इसके विरोध में आज देर शाम सैकड़ा भर ग्रामीण बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ पुलगांव थाना पहुंचे। जहां जिम्मेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने मांग की। तत्काल एफआईआर दर्ज करने से इंकार करने पर नाराज ग्रामीणों ने थाना का घेराव किया। लगभग 4 घंटे के बाद सीएसपी विवेक शुक्ला की समझाइश के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ।

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि गांव में लगभग 8 वर्षो से क्रिश्चन कम्यूनिटी के लोग हिन्दू धर्म से अपने धर्म मे परिवतर्न के लिए ग्रामीणों को हर परिवार को 1 लाख रुपये देने का प्रलोभन दे रहे हैं। जिसमे प्रभावित होकर 8 परिवारों ने  क्रिश्चन धर्म मे परिवर्तन किर लिया गया। यह सिलसिला लगातार जारी है। परेशान ग्रामीणों ने बजरंगदल से संपर्क कर पूरी घटना की जानकारी दी। जिस पर  बजरंग दल कार्यकर्ता ग्रामीणों के साथ मिलकर पुलिस थाना पहुंचे और प्रदर्शन किया। बजरंग दल के जिला विशेष संपर्क अधिकारी राकेश शिंद ने बताया कि अगर 2 दिनों के जाँच उपरांत एफआईआर दर्ज नहीं की गई तो संगठन द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन में जिला संयोजक अपूर्व सिंह, मयंक उमरे, देवाशीष घोष, बंटी पवार, रघुवीर साहू, बंटी निर्मलकर, कुशल, किलेश्वर  यादव(खिलाड़ी), मनोज तिवारी, ज्योति शर्मा, राकेश यादव, देवा साहू, लोकेश ढीमर के साथ सौ से अधिक ग्रामवासी शामिल थे।
सीएसपी की समझाइश पर खत्म हुआ प्रदर्शन
प्रदर्शनकारी धर्म परिवर्तन कराने वालों के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग कर रहे थे मौके पर मौजूद सीएसपी विवेक शुक्ला द्वारा उन्हें जांच के कानूनी कार्रवाई करने की समझाइश दी। शिकायत की जांच दो दिन में कर आवश्यक कार्रवाई करने का उन्होंने आश्वासन दिया। जिसके बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए।

You cannot copy content of this page