कोहका में 30 यार्ड फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित, आदित्य सिंह ने किया उद्धाटन

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। स्व. दलबीर सिंह ( वीरा ) स्मृति में 30 यार्ड फ्लड लाइट क्रिकेट का आयोजन गैलेक्सी क्लब के तत्वावधान में भिलाई के कोहका में आयोजित किया जा रहा है। प्रतियोगिता का उद्घाटन इंद्रजीत सिंह हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के डायरेक्टर एनएसयूआई के आदित्य सिंह के मुख्य आतिथ्य में हुआ।

प्रतियोगिता में  अलग-अलग जिले की टीमें शामिल है। क्रिकेट खिलाड़ियों का मैच के दौरान इंद्रजीत सिंह ने उत्साह बढ़ाया। प्रतियोगिता जीतने वाली टीम  को 51,000 रुपए प्रथम पुरस्कार और द्वितीय पुरस्कार 21,000 रुपए और तृतीय पुरस्कार मैंने  ऑफ द सीरीज को एलसीडी टीवी  उपहार के रूप में दिया जाएगा। यह मैच लगातार दो दिन तक खेला जाएगा। शुरुआती दौर में 32 टीमों ने भाग लिया है। सेमीफाइनल व फाइनल मैच कल खेला जाएगा। खिलाड़ियों का इंद्रजीत सिंह ( छोटू ) ने खिलाड़ियों का सम्मान किया। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि भविष्य में आगे बढ़ने और अपने शहर, अपने राज्य व अपने देश का नाम आगे बढ़ाना खिलाड़ियों का दायित्व है। माता पिता का नाम रोशन करना यह भी खिलाड़ी का दायित्व है।