शाकम्बरी जयंती : रायपुर में किया जाएगा सब्जी प्रसादी वितरण, महापौर ढेबर होंगे मुख्य अतिथि

रायपुर (छत्तीसगढ़)। मरार पटेल समाज रायपुर जिला के तत्वाधान में 28 जनवरी गुरुवार को होने वाले माँ शाकंभरी जयन्ती अवसर पर भव्य सब्जी प्रसादी वितरण किया जाएगा। इस कार्यक्रम के लिए मुख्य अतिथि के रूप में एजाज ढेबर महापौर रायपुर नगर निगम को आमंत्रित किया गया। जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकृति प्रदान की। इस मौके पर रायपुर जिला मरार पदाधिकारियों में रायपुर जिला के सरंक्षक नंदकुमार पटेल, जिला अध्यक्ष ईश्वर पटेल, जिला राजनीति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हेमन्त पटेल, जिला राजनीति प्रकोष्ठ के कार्यकारी अध्यक्ष युवराज पटेल, जिला महामंत्री शेखर पटेल एंव धर्मेंद्र पटेल, जिला उपाध्यक्ष कुमार पटेल व मनीष पटेल आदि उपस्थित थे।
आरंग में 31 को होगा आयोजन
रायपुर जिला के आरंग विकासखंड अंतर्गत आयोजित बैठक में आगामी 31 जनवरी रविवार को जयंती मनाने, सब्जी एकत्रित कर सब्जी वितरण हेतु काऊंटर व आयोजन में मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों को आमंत्रित करने पर विचार विमर्श किया गया। जिलाध्यक्ष ईश्वर पटेल ने बताया जिला टीम का गठन महज सप्ताह भर पहले ही हुआ है। सभी युवाओं में समाजिक विकास व संगठन को लेकर गजब का उत्साह है। टीम गठित होते ही रायपुर आरंग व अभनपुर में बडे पैमाने पर शाकंभरी जयंती पर सब्जियों का वितरण किया जाएगा। जिसमें क्षेत्रिय विधायकों व नगरपालिका अध्यक्षों को आमंत्रित किए जाऐंगे। बैठक में अभनपुर से जिलाध्यक्ष ईश्वर पटेल,मोवा से जिला राजनीति प्रकोष्ठ अध्यक्ष हेमन्त पटेल,दलदलसिवनी से जिला महामंत्री शेखर पटेल ,खिलोरा से धर्मेंद्र पटेल, आरंग से महेन्द्र कुमार पटेल,मोवा से जिला उपाध्यक्ष कुमार पटेल, मंदिरहसौद से चेतन पटेल, बकतरा से दिलीप पटेल, गुल्लू से सचिव गैंदलाल पटेल, बनरसी से युवाप्रकोष्ठ से वेदप्रकाश पटेल, गोंइदा से जोन प्राभारी गुलाब पटेल , गुल्लू से भुनेश्वर पटेल, आरंग से होरीलाल पटेल, प्रदीप पटेल, अरविंद पटेल ने कार्यक्रम की रुपरेखा बनाते हुए समाज के लोगों से इकतीस जनवरी को सब्जी वितरण हेतु अधिक से अधिक सब्जी दान करने की अपील की है।