रायपुर (छत्तीसगढ़)। नवागढ़ थाना अंतर्गत शराब निर्माण की अवैध फैक्ट्री की मौजूदगी को डीजीपी डीएम अवस्थी ने गंभीरता से लिया है। इस खुलासे के बाद नवागढ़ थाना टीआई अंबर सिंह भारद्वाज को निलंबित कर दिया है। वहीं एएसपी विमल बैस व एसडीओपी राजीव शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इस अवैध फैक्ट्री का खुलासा गत दिवस रायपुर के आबकारी विभाग ने किया था।
बता दें कि बेमेतरा जिले में नवागढ़ थाना अंतर्गत ग्राम जेवरा (अंधियार खोल) में विभाग ने दबिश दी थी। इस दबिश यहां एक फार्म हाउस के मकान में रखे 860 लीटर स्प्रिट से भरे 4 प्लास्टिक ड्रम बरामद किए गए। साथ ही फार्म हाउस के मान में खडी़ स्वराज माजदा क्र. सीजी 04-एचजेड-0834 में भरी 50 पेटी मध्यप्रदेश निर्मित गोआ शराब जब्त की गई थी। इस खुलासे के बाद डीजीपी डीएम अवस्थी ने संबंधित क्षेत्र के पुलिस महकमें के अधिकारियों की लापरवाही मानते हुए सख्त कार्रवाई की है। वहीं मामले की जांच के आदेश दुर्ग आईजी विवेकानंद सिन्हा को उन्होंने दिए है।