दुर्ग (छत्तीसगढ़)। चोरी का सामान खरीदने के आरोप में पुलिस द्वारा एक कबाड़ी को गिरफ्त में लिया गया है। आरोपी चोरी के एक मामले में एक माह से फरार चल रहा था। पुलिस द्वारा आज दी गई दबिश में कबाड़ी के गोदाम से चोरी का सामान भी जब्त किया गया है। गिरफ्तार कबाड़ी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया है।
बता दें कि बघेरा वार्ड क्र. 56 में अमृत मिशन योजना के तहत पाइप लाइन विस्तार का कार्य चल रहा है। वार्ड स्थित इंदिरा नगर क्षेत्र से 1 लाख 26 हजार रु. की कीमत के 21 नग डीआई पाइप की चोरी हो गई थी। जिसकी शिकायत ठेकेदार मनोज सिंह द्वारा पुलिस में की गई थी। पतासाजी के दौरान टाटा एस वाहन में चोरी के पाइप को ले जाते हुए 5 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा था। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी हरनाबांधा निवासी रमेश चंद्राकर (24 वर्ष), ग्राम चीचा (अर्जुंदा) निवासी एवेन्द्र उर्फ एवन निषाद (27 वर्ष), ग्राम खुटेरी (गुंडरदेही) निवासी नरेश निर्मलकर (25 वर्ष), राजीव नगर (रायपुर) निवासी जैकब जान (37 वर्ष), चीचा (अर्जुंदा) निवासी रामेश्वर साहू (23 वर्ष) ने चोरी के पाइप को कबाड़ी साकिर खोखर (35 वर्ष) के पास बेचने ले जाने की जानकारी दी। जिसके आधार पर पुलिस आरोपी साकिर की खोज कर रही थी। आज केलाबाड़ी निवासी साकिर खोखर को पुलिस ने दबिश देकर अपनी गिरफ्त में लिया। दबिश के दौरान उसके गोदाम से लगभग 2000 रु. का चोरी का कबाड़ भी बरामद किए जाने की जानकारी पुलिस ने दी है। इस मामले का खुलासा करने में एसआई युवराज देशमुख, एएसआई लखन साहू, भीखम साहू, कांस्टेबल भीम सिंह यादव, खुर्रम बख्श का विशेष योगदान रहा।