दुर्ग (छत्तीसगढ़)। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि कानून को किसान के हितों के विपरीत बताते हुए कांग्रेस द्वारा आज किसान अधिकार दिवस का आयोजन किया गया। कृषि कानूनों के विरोध में रैली निकाल कर प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में विधायक वोरा टे्रक्टर पर सवार होकर रैली में शामिल हुए।
उन्होंने आंदोलनरत किसानों के प्रति अपना समर्थन देते हुए केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि देश के अन्नदाताओं को आजादी के बाद से सबसे बड़ा आंदोलन खड़ा करने की नौबत आ गई है, आखिर किसको फायदा पहुंचाने के लिए भाजपा सरकार जिद पर अड़ी हुई है। कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग और ओपन मार्केट से किसानों को अपना फायदा नजर नहीं आता, पर केंद्र सरकार के चश्मे से उद्योगपति का फायदा जरूर नजर आता है। केंद्र को छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार द्वारा लिए गए किसान हितैषी फैसलों से लेना सीखना चाहिए। प्रदेश सरकार ने समर्थन मूल्य 2500रु., कर्ज माफी और गोधन न्याय योजना शुरू कर किसानों को आर्थिक मजबूती प्रदान की है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब से केंद्र में भाजपा की सरकार बनी है, देश की अर्थव्यवस्था चरमराई हुई है। कांग्रेस द्वारा बनाई गई देश की विरासत एवं रत्न कंपनियों के निजी करण का प्रयास हो रहा है। पेट्रोल डीजल की कीमतों एवं महंगाई पर सरकार का कोई काबू नहीं है। उन्होंने प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप कर तत्काल तीनों कृषि बिल वापस लेने की मांग की।