पीडब्ल्यूडी मंत्री साहू ने लिया नई दिल्ली में निर्माणाधीन छत्तीसगढ़ सदन निर्माण की प्रगति का जायजा

रायपुर (छत्तीसगढ़)। लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज  नई दिल्ली के द्वारका के सेक्टर 13 में बन रहे नए छत्तीसगढ़ सदन और भवनों का निरीक्षण किया। उन्होने अधिकारियों को समय सीमा का ध्यान रखते हुये निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये।
बता दें कि देश की राजधानी नई दिल्ली में प्रदेश से आने वाले आगंतुकों की सुविधा के लिए द्वारका के सेक्टर 13 में 60 करोड़ 42 लाख रुपये की लागत से नवा छत्तीसगढ़ सदन का निर्माण किया जा रहा है। इस सदन के निर्माण के लिए 43 हजार 803 वर्गफीट भूमि 22.50 करोड़ रुपए में क्रय की गई है।
नवा छत्तीसगढ़ सदन में 10 स्यूट रूम, 67 कमरे, डाइनिंग हॉल एंड वेटिंग सहित मीटिंग हॉल और कर्मचारियों के लिए टावर का निर्माण किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जून में सदन का ऑनलाइन शिलान्यास किया था। निरीक्षण के दौरान गृह मंत्री साहू के साथ नई दिल्ली के लोक निर्माण विभाग के अधिकारी आरपी यादव भी उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page