बेमेतरा (छत्तीसगढ़) अजीत राजपूत। जिला में संचालित प्राइवेट स्कूल के प्रबंधन द्वारा स्कूल फीस के जबरिया दबाव बनाए जाने के विरोध में पालकों द्वारा मोर्चा खोला गया है। पालकों का आरोप है कि कोरोना काल में स्कूल में शिक्षण व्यवस्था बंद है और सिर्फ आन लाइन पढ़ाई कराई जा रही है। इसके बावजूद स्कूल प्रबंधन विद्यार्थियों पर पूरी फीस जमा कराने के लिए दबाव बना रहे है। इस स्थिति पर रोक लगाने पालकों द्वारा जिला पंचायत सभापति राहुल योगराज टिकरिहा के नेतृत्व में जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा गया।
वहीं जिला पंचायत सभापति राहुल टिकरिहा ने बताया है कि कोरोना काल में प्राइवेट शिक्षण संस्थानों से पूरी ट्यूशन फीस वसूली कि शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही है। उन्होंने चेतावनी दी है कि प्राइवेट स्कूल शासकीय मापदंड के अनुरूप ही फीस की वसूली करें। अन्यथा पलकों के साथ इस प्रकार के स्कूलों के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा।
कलेक्टर से मुलाकात कर पालकों ने आरोप लगाया है कि बेमेतरा जिला में प्राइवेट स्कूलों द्वारा ट्यूशन फीस की मांग करते हुए जमा कराने के लिए विद्यार्थियों पर दबाव डाला जा रहा है। फीस के नाम पर जबरिया मोटी रकम वसूले जाने के विरोध में पालकों ने जिला पंचायत सभापति एवं अंकुर समाज सेवी संस्था के प्रदेश संयोजक राहुल योगराज टिकरिहा के नेतृत्व में कलेक्टर शिव अनंत तायल से मुलाकात की। बताया गया कि बेमेतरा में संचालित एलॉन्स इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सहित बेमेतरा जिला में संचालित सभी प्राइवेट स्कूलों के फीस वसूलने के दबाव बनाया जा रहा है। इस पर रोक लगाने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई की जाए। पालकों नेे बताया कि स्कूल प्रबंधन अध्यापन कार्य बंद होने से अपने दूसरे खर्चो से बच रहा है वहीं आनलाइन पढ़ाई के कारण बच्चों के पालको को नैट पैक का अतिरिक्त खर्चा उठाना पड़ रहा है। मुलाकात के दौरान सभापति टिकरिहा के साथ पालक दिनेश कुमार, महेंद्र साहू, रविन्द्र साहू, रोशन कुमार वर्मा, संतोष साहू, खूबीराम वर्मा, खूबीराम साहू, ओंकारेश्वरी वर्मा सहित अन्य पालक उपस्थित रहे।