किसान आंदोलन, युवा कांग्रेस ने कृषि कानूनों के विरोध में निकाली ट्रेक्टर रैली, किया भाजपा कार्यालय का घेराव

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। केंद्र के कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलनरत किसानों के समर्थन में आज युवा कांग्रेस द्वारा प्रदर्शन किया गया। भारतीय युवा कांग्रेस के निर्देशानुसार किसानो के समर्थन में कानून वापिस की मांग करते हुए दुर्ग जिला युवा कांग्रेस ने ट्रेक्टर रैली निकालकर एवं भाजपा कार्यालय घेराव कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन दिया।
कार्यक्रम का नेतृत्व प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव जयंत देशमुख एवं दुर्ग जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंकुश पिल्ले ने किया।
जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंकुश पिल्ले ने बताया कि किसान विरोधी काला कानून वापिस लेने की माँग को लेकर आज ये प्रदर्शन किया गया।
प्रदेश सचिव जयंत देशमुख ने बताया कि छत्तीसगढ़ को उचित मात्रा में बारदाना उपलब्ध करवाने एवं छत्तीसगढ़ से ज़्यादा से ज़्यादा की संख्या में धान खरीदी की माँग को लेकर आज ट्रेक्टर रैली निकाली गई एवम प्रदर्शन किया गया।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से दुर्ग जिला युवा कांग्रेस के प्रभारी अशरफ हुसैन, दुर्ग जिला युवा कांग्रेस सह प्रभारी सुनील आहूजा, प्रदेश सचिव जयंत देशमुख, दुर्ग जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंकुश पिल्ले, प्रदेश सोशल मीडिया चेयरमैन अनूप वर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू,अहमद चौहान, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अलताफ अहमद, जिला कांग्रेस प्रवक्ता नीलेश चौबे, अमित जैन, ज़ुल्फ़िकार सिद्दीकी, दीक्षा पांडेय, एनी पीटर, निखिल खिचरिया, नज़रुल इस्लाम, आकाश मजूमदार, सन्नी साहू, पंकज गौर, दिग्विजय सिन्हा, धर्मेश देशमुख, टीकम भास्कर, हेमंत साहू, विक्रांत ताम्रकार, अनिल देशमुख, पुष्पकान्त चंद्राकर, अख्तर खोखर, तुषार वर्मा, दीपांशु यादव, चिराग शर्मा, कमल नारायण, फिरोज़ खोखर, आदि सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे, कार्यक्रम में लगभग एक दर्जन ट्रेक्टर की रैली निकालकर सांकेतिक विरोध व भाजपा कार्यालय घेरकर जिला प्रशासन को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

You cannot copy content of this page