ठगड़ा बांध के नाम परिवर्तन पर स्वाभिमान मंच ने जताई आपत्ति, दी आंदोलन की चेतावनी

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नगर निगम द्वारा ठगड़ा बांध का नाम बदलकर मोतीलाल वोरा के नाम करने संबंधी लिए गए निर्णय का छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच ने विरोध किया है। मंच के अध्यक्ष राजकुमार गुप्त ने इस संबंध में कहा है कि नए निर्माण को मोतीलाल वोरा का नाम देने में कोई आपत्ति नहीं है किंतु ठगड़ा बांध की स्मृति आमदी गांव के निर्वंशी दाऊ माधव प्रसाद से जुड़ी हुई है। जो छत्तीसगढिय़ा पहचान है इसे दूसरा नाम देकर छत्तीसगढिय़ा पहचान मिटाने की कोशिश उचित नहीं है और इससे छत्तीसगढिय़ों की भावना आहत होती है।
मंच के अध्यक्ष ने कहा है कि भिलाई निगम की सामान्य सभा ने नवागांव के शीतला तालाब का नाम बदलकर छठ तालाब और कोसागांव के भेलवा तालाब का नाम बदलकर नानक सरोवर करने का प्रस्ताव पारित किया है। जिसका मंच नें विरोध किया है। उन्होंने निगम के महापौर से कहा है कि ठगड़ा बांध का नाम बदलने का निर्णय वापस लेकर छत्तीसगढिय़ा पहचान और स्वाभिमान का आदर करें। उन्होंने कहा कि यदि ठगड़ा बांध का नाम बदलने का निर्णय वापस नहीं लिया गया तो निगम के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।

You cannot copy content of this page