एटीएम से रकम निकाल कर लौट रहे युवक से छीनी रकम, डकैती के आरोप में 4 युवकों के साथ नाबालिग पकड़ाए

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। एटीएम से रकम निकाल कर लौट रहे युवक से रकम व मोबाइल छीनने वालें 4 युवकों को पुलिस द्वारा डकैती के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। युवकों के साथ वारदात में शामिल नाबालिगों के खिलाफ भी पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है। बुधवार को हुई इस वारदात की शिकायत के आधार पर अंजोरा पुलिस ने दफा 395 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया था।
वारदात ग्राम रसमड़ा के बाजार चौक के पास की हुई थी। बुधवार की शाम एमएसएमई इंजीनियरिंग कालेज में काम करने वाला महेश कुमावत (25 वर्ष) रसमडा के एटीएम से नगदी रकम निकालने के बाद सामान खरीदकर वापस लौट रहा था। इसी दौरान बाजार चौक के पास 6-7 लड़कों ने उसे घेर लिया और मारपीट करने लगे, जिसके बाद डराधमका कर उसकी जेब में रखे पर्स जिसमें 10 हजार रु. थे और मोबाईल छीन कर मौके से फरार हो गए। इस घटना कि शिकायत अंजोरा पुलिस चौकी में की गई थी। शिकायत मिलने पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी प्रारंभ की थी। पतासाजी के दौरान रसमड़ा निवासीदीपक यादव (19 वर्ष), हर्ष यादव (19 वर्ष), लोकेश साहू (19 वर्ष) तथा टिकेश यादव (23 वर्ष) को हिरासत में लेकर पूछताछ किए जाने पर उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया जाना स्वीकारा। साथ ही बताया कि उनके साथ नाबालिग भी इस वारदात में शामिल थे। जानकारी के आधार पर नाबालिगों के खिलाफ भी वारदात करने शामिल होने के चलते कार्रवाई की गई है। वहीं पुलिस ने छीनी गई रकम और मोबाइल आरोपियों के कब्जें से बरामद कर लिया है।

You cannot copy content of this page