बेमेतरा (छत्तीसगढ़) अजीत राजपूत। जिले के ग्राम लोलेसरा में 15 एवं 16 जनवरी को पंथश्री उग्रनाम साहब स्मृति संत समागम मेला का आयोजन किया जाएगा। आयोजन में बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए मेला समिति के सदस्यों द्वारा कलेक्टर, बेमेतरा से मुलाकात की गई। जिस पर कलेक्टर द्वारा आवश्यक सहयोग हेतु समिति को आश्वस्त किया गया। वर्तमान में विश्वव्यापी कोरोना महामारी के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मेला कार्यक्रम 02 दिवस का रखा गया है।
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी शिव अनंत तायल द्वारा दुर्गेश वर्मा, अनुविभागीय दण्डाधिकारी, बेमेतरा को नियंत्रण अधिकारी नियुक्त किया गया है। मेला स्थल में यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से सुनिश्चित किये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक बेमेतरा को तथा लोक निर्माण विभाग को मंच व्यवस्था, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को स्वच्छ पेयजल हेतु टंकी, छ.ग.राज्य विद्युत वितरण मर्या. को मेला स्थल में विद्युत व्यवस्था, नगर पालिका बेमेतरा को मेला स्थल की साफ-सफाई एवं अग्निशमन व स्वचालित शौचालय व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बेमेतरा आवश्यक व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही कार्यक्रम स्थल में कानून व शांति व्यवस्था सहित कोरोना प्रोटोकाॅल के पालन हेतु पुलिस विभाग के सहयोग से नियंत्रण अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये।