बेजा कब्जों पर चला निगम का बुलडोजर, बरसों से काबिज खटाल को किया गया बेदखल

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत किए गए बेजा कब्जों के खिलाफ निगम प्रशासन द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। सिकोला बस्ती क्षेत्र में बरसों से काबिज भैंस खटाल के अवैध कब्जा को बेदखल किया गया।
बता दें कि सिकोला बस्ती वार्ड 16 शासकीय नवीन स्कूल के पीछे लखन यादव,राजू यादव एव लक्ष्मण यादव द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर भैस खटाल का संचालन किया जा रहा था। इस कब्जें से आवागमन बाधित होने और गंदगी फैलने की शिकायत निगम प्रशासन से की बार की गई थी। निगम आयुक्त इन्द्रजीत बर्मन के निर्देश पर भवन अधिकारी प्रकाश चन्द्र थावनी, सहायक भवन अधिकारी गिरीश दीवान, नायब तहसीलदार प्रीतम चौहान, उपअभियंता विनोद मांझी के अलावा निगम अतिक्रमण टीम समेत मोहन नगर पुलिस सकील खान, ओमप्रकाश देशमुख, शिव प्रसाद दुबे व पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाही कर अतिक्रमण मुक्त किया गया।
यहां भी हुई कार्रवाई
इसके अलावा पायल मेडिकल स्टोर्स साई नगर उरला रोड नहर रोड में विभिन्न व्यक्तियों व द्वारा मकान के बाहर गार्डन, फेंसिंग एव बाउंड्रीवाल के अलावा ठेला-गुमटी कब्जा को जेसीबी की मदद से हटवाया गया। जिससे आवाजाही बाधित हो रही थी।