पल्स पोलियो अभियान के पहले होगा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओ का कोरोना टेस्ट

बेमेतरा (छत्तीसगढ़) अजीत राजपूत। कलेक्टर शिव अनंत तायल ने बीते दिनों संयुक्त रुप से चिकित्सा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं शिक्षा विभाग की कोविड-19 टीकाकरण एवं पल्स पोलियों अभियान के संबंध मे जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक ली। जिसमें उन्होने 17 जनवरी से प्रारंभ होने वाले पल्स पोलियो अभियान के बारे मे निर्देश दिया और साथ ही आगामी होने वाले कोविड-19 टीकाकरण का भी जिक्र किया।
कलेक्टर ने कहा कि जिले मे अभी 17 जनवरी से पल्स पोलियो अभियान चलाया जाना है। जिसमें अपने अधिनस्थ समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से एवं चिकित्सा विभाग के सहयोग से 0-5 वर्ष के बच्चों को पल्स पोलियों का ड्रॅाप पिलाई जाएगी। इसलिए कोरोना की वर्तमान  स्थिति को देखते हुए समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पल्स पोलियों अभियान के पहले कोविड-19 का परीक्षण 12 जनवरी तक अवश्य करवा लें। जिला कार्यक्रम अधिकारी को जिले के अन्तर्गत संचालित समस्त बाल विकास परियोजना बेमेतरा, खण्डसरा, नवागढ़, नांदघाट, साजा, बेरला में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को कोरोना संक्रमण के से बचाव के लिए प्रतिमाह कोरोना टेस्ट कराने के भी निर्देश दिये। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने जिले के सभी परियोजना अधिकारियों को पत्र जारी कर कोरोना टेस्ट कराने के निर्देश दिए हैं, एवं इसकी जानकारी निर्धारित प्रपत्र मे एक सप्ताह के भीतर जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय को अवगत कराने को कहा है। महिला एवं बाल विकास  विभाग के डीपीओ ने जिले के मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को इस कार्य मे सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया।