कलह, बाप ने नाबालिग बेटे पर उड़ेला खौलता तेल, मां ने पुलिस में दर्ज कराई रपट

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। बाप द्वारा बेटे पर खौलता तेल उड़ल कर झुलसा दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना का कारण मां-बाप के बीच हुई कलह बताया जा रहा है। तेल से झुलसे बालक का प्राथमिक उपचार जिला अस्पताल में कराया गया। वहीं मां की शिकायत के आधार पर आरोपी पिता के खिलाफ पुलिस ने दफा 294, 324, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
मामला मोहननगर थाना क्षेत्र के नया आमापारा का है। यहां का निवासी मनेन्द्र सोनी (34 वर्ष) नशे में शुक्रवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे घर पहुंचा था। किसी बात को लेकर उसका घर में खाना बना रही अपनी पत्नी अंकिता (32 वर्ष) से विवाद हो गया। मनेन्द्र उससे गाली-गलौज करने लगा। जिसका विरोध किए जाने पर नाराज मनेन्द्र ने सब्जी बनाने के लिए गर्म किए गए तेल को मौके पर मौजूद अपने पुत्र वंश सोनी (13 वर्ष) पर उड़ेल दिया। जिससे वंश का चेहरा व शरीर कि दाहिना हिस्सा झुलस गया। आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है।