स्व. मोतीलाल वोरा की तेरहवीं पर पहुंचे सीएम, मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ की पुष्पांजलि अर्पित

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। पूर्व सीएम व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्व. मोतीलाल वोरा के तेरहवीं कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिरकत दी। उन्होंने पुष्पांजलि अर्पित कर दिवंगत नेता को अंतिम बार नमन किया। इस दौरान गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने भी मौजूद थे। उन्होंने भी पुष्पांजलि अर्पित की। साथ ही स्व. मोतीलाल वोरा के ज्येष्ठ पुत्र अरविंद वोरा, कनिष्ठ पुत्र विधायक अरूण वोरा सहित परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर उन्हें ठाठस बंधाया।

बता दें कि मोतीलाल वोरा के निधन के बाद उनके जीवन के अंतिम संस्कार (सौलहवें चरण) की प्रक्रिया तेरहवीं कार्यक्रम पद्मनाभपुर स्थित मिनी स्टेडियम में किया गया। कार्यक्रम स्थल रामधुनी से गुंजायमान था। कार्यक्रम में भिलाई कांग्रेस अध्यक्ष तुलसी साहू, शहर अध्यक्ष गया पटेल, पूर्व महापौर आर. एन. वर्मा, भिलाई विधायक व महापौर देवेंद्र यादव, दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल, सभापति राजेश यादव, मदन जैन, ब्लॉक अध्यक्ष अलताफ अहमद, सुशील भारद्वाज, देवेश मिश्रा, राय सिंह ठिकोला, श्रीकांत समर्थ सहित दुर्ग, भिलाई निगम के पार्षदों, भारी संख्या में मौजूद कांग्रेसजनों ने अपने नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की। इनके साथ ही अन्य राजनैतिक दलों व विभिन्न सामाजिक, व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों व सदस्यों ने भी कार्यक्रम में शामिल हो कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।