शपथ ग्रहण : जेसीआई दुर्ग भिलाई की नई कार्यकारिणी 03 जनवरी को सम्हालेगी अपना कार्यभार

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जेसीआई दुर्ग भिलाई का 48 वां शपथ ग्रहण समारोह 03 जनवरी को आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में नव नियुक्त अध्यक्ष रजनीश जायसवाल, सचिव आशीष तेलंग, कोषाध्यक्ष आदित्य राठी, सह सचिव आशीष तुरखिया अपनी पूरी कार्यकारिणी टीम के साथ जेसीआई इंडिया के नियमानुसार शपथ लेंगे। इनके साथ ही चंद्रेश राठी को ग्रीटर, पीआरओ गौतम देशलहरा, महिला विंग के लिए जेसीरेट चेयरपर्सन के रूप में मंजू जायसवाल, जेसीरेट सचिव के रूप में वर्षा तेलंग, जेसीलेट अध्यक्ष के पद पर अरनव लूनिया, जेसीलेट सचिव के पद पर अनागह सिंघई एवम जेसी वीक डायरेक्टर के पद पर मोनीष अग्रवाल शपथ लेकर अपनी जिम्मेदारी सम्हालेगे।
वहीं जेसीआई दुर्ग भिलाई के उपाध्यक्ष पदों के लिए क्रमश: जेसी नितिन अग्रवाल (मैनेजमेंट), हिमांशु देवांगन (ट्रेनिंग), गौरव अग्रवाल (बिजऩेस), जगदीप बेदी (इंटरनेशनल) एवं आनंद जैन (कम्युनिटी) है। जेसी डायरेक्टर्स के रूप में अनिल बल्लेवार, कर्मेन्द्र त्यागी, अंकुर सिंघई, अनिल अरोरा, योगेश राठी, शरद गर्ग, राकेश गोलछा, गोपाल चांडक, अनुभव जैन, आलोक लुनिया, पंकज अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, रामदेव टावरी, सुरेंद्र खेतान, अर्पित चांडक, नमन कोठारी, संतोष कुमार, महावीर जैन, भरत भम्भवनी, अमित मोहले, अभिषेक शर्मा, सिद्धांत जैन, संजय जैन, पीयूष अग्रवाल, विवेक संघवी, मनीष पाटनी, संदेश जैन, नवीन जैन, क्षितिज अग्रवाल, नितेश केडिया, जयदीप सावलानी, प्रतीक नाहर, जसजीत दोसांझ, पीयूष देशलहरा, जेसी विक्रम खंडेलवाल है।
इस कार्यक्रम में योगिता जायसवाल मुख्य अतिथि व शपथ अधिकारी के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। साथ ही की-नोट स्पीकर के रूप में राकेश झंवर तथा विशेष अतिथि के रूप में आशीष गोयल उपस्थित रहेंगे। जेसीआई दुर्ग भिलाई के अध्यक्ष विवेक शाह ने सभी पदाधिकारियों से शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित होने की अपील की।