नई दिल्ली। शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 4 मई से शुरू हो जाएंगी। परीक्षाएं 10 जून तक चलेंगी। वहीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होंगी। 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणामों की घोषणा 15 जुलाई तक की जाएगी।
सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की पूरी डेटशीट केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट सीबीएसई.एनआईसी.इन पर जारी की जाएगी। जहां से छात्र डेटशीट डाउनलोड कर सकेंगे। 10वीं और 12वीं क्लास की डेटशीट अलग-अलग जारी होगी। वहीं उम्मीद की जा रही है कि आगामी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए एडमिट कार्ड जल्द जारी होंगे। एडमिट कार्ड परीक्षा में बैठने के लिए एक जरूरी दस्तावेज है। सीबीएसई के नियमित छात्रों के लिए एडमिट कार्ड स्कूलों द्वारा प्रदान किए जाते हैं। जबकि सीबीएसई के प्राइवेट छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने होते हैं।
बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आमतौर पर नवंबर में बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी करता है और 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं फरवरी से मार्च तक आयोजित करता है। लेकिन इस बार कोरोनावायरस के चलते बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी करने में देरी हो गई है।
डेटशीट ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट सीबीएसई.एनआईसी.इन पर जाएं। इसके बाद रीसेंट एनांउमेंट सेक्शन के अंदर अपनी क्लास सेलेक्ट करें।अब आप अपनी सीबीएसई परीक्षा की डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं।
ऑफलाइन होंगी परीक्षा
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कुछ समय पहले लाइव वेबिनार के जरिए शिक्षकों के साथ बातचीत करते हुए बोर्ड परीक्षा के मोड पर कहा था कि सीबीएसई के 24 हजार से अधिक स्कूल ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। इसलिए ऑनलाइन परीक्षा फिलहाल संभव नहीं हैं। इससे साफ है कि बोर्ड परीक्षा ऑफलाइन मोड में ही आयोजित की जाएंगी।
