मृतक के सोसायडल नोट में एसआई का नाम, विधानसभा में उठा मामला, गृहमंत्री ने किया निलंबित

रायपुर (छत्तीसगढ़)। विधानसभा में आज सदन में संशोधन विधेयकों पर चर्चा को दौरान पामगढ़ विधायक द्वारा उठाए गए मुद्दे पर एक एसआई को निलंबित किए जाने का आदेश गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने जारी किया है। निलंबित एसआई का नाम पामगढ़ में सोसायड करने वाले किसान ने अपने सोसायडल नोट में किया था और एसआई की प्रताड़ना से तंग आकर यह कदम उठाने की बात लिखी थी। यह जानकारी विधायक इंदू बंजारे द्वारा सदन को दिए जाने बाद की गई है।
बता दें कि सदन में चर्चा के दौरान आसंदी की अनुमति से पामगढ़ विधायक इंदू बंजारे ने सदन को सूचित किया कि मेरे विधानसभा क्षेत्र पामगढ में संजय कुमार खरे नामक ग्रामीण ने ख़ुदकुशी किया है। मृतक संजय ने पत्र भी छोड़ा है, पत्र में इस बात का उल्लेख है कि कुछ प्रभावशालियों और पुलिस थाने में पदस्थ एसआई ताम्रकर की प्रताडऩा से वह यह क़दम उठा रहा है। इस पुलिस अधिकारी को लेकर पहले से शिकायत भी है।
पामगढ़ विधायक इंदू बंजारे अपनी सक्रियता के लिए काफी चर्चा में रहीं। पहले एक विभाग का विशेष तौर पर उल्लेख करते हुए बगैर रिश्वत काम नहीं होने का आरोप सीधे अधिकारी का नाम लेकर लगाया । उसके बाद बंजारे ने सदन में अपने क्षेत्र के एक ग्रामीण की ख़ुदकुशी की सूचना देते हुए गृहमंत्री से कार्रवाई की मांग रख दी। मामले पर विधानसभा में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने मृतक के सोसायडल नोट को पढ़ने के बाद प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए पूरे मामले में सोसाइड नोट में उल्लेखित सब इंस्पेक्टर ताम्रकार को निलंबित करने का आदेश दे दिया। मंत्री साहू के इस त्वरित फैसले का सदन में सदस्यों ने स्वागत भी किया।