Top News

श्री गुरुगोविंद सिंह के साहेबजादों की शहादत की स्मृति में सिख समाज ने किया 78 यूनिट रक्तदान

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंघ के साहिबज़ादों की शहादत की स्मृति में जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजली अर्पित की गई। शिविर में विभिन्न संगठन के समाजसेवियों द्वारा 78 यूनिट रक्तदान किया गया। यह शिविर श्री गुरु सिंघ सभा दुर्ग, स्त्री सत्संग सभा, हम चाकर गोबिंद के एवं नवदृष्टि फाउंडेशन के सयुंक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था।
श्री गुरु सिंघ सभा दुर्ग के प्रधान तरसेम सिंघ ढिल्लों ने कहा श्री गुरु गोबिंद सिंघ के साहिबजादे अजित सिंघ (18 वर्ष), जुझार सिंघ (14 वर्ष), जोरावर सिंघ (9 वर्ष) व फतेह सिंघ (7 वर्ष) ने धर्म की रक्षा के लिए अपनी शहादत दी थी। आज उन महान बच्चों की याद में रक्तदान कर समाज को सन्देश देने का कार्य युवाओं द्वारा किया गया है। उनकी शहादत को समर्पित रक्तदान शिविर युवाओं का प्रयास प्रशंसनीय है।
शिविर में दुर्ग नगर निगम के युवा पार्षद व एमआईसी सदस्य मनदीप सिंह भाटिया ने भी ब्लड बैंक पहुंच कर रक्तदान किया। उन्होंने नवदृष्टि फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों की प्रशंसा भी की। श्री गुरु सिंघ सभा दुर्ग के प्रधान तरसेम सिंघ ढिल्लन, महासचिव अरविंदर सिंघ खुराना, अवतार सिंघ रंधावा, राजेन्द्र पाल अरोरा, सम्पूर्ण सिंघ सैनी, राजू भाटिया, मोनिंदर सिंघ (शालू), सतनाम कौर विरदी ने सभी रक्तदानियों को प्रशस्ति पात्र दे कर सम्मानित किया। नव दृष्टि फाउंडेशन के कुलवंत भाटिय, हरमन दुलाई, राज आढ़तिया, मुकेश राठी, सुरेश जैन, खुर्शीद अहमद, विकास जायसवाल, सत्येंद्र राजपूत, सूरज साहू रक्तदान प्रक्रिया के दौरान ब्लड बैंक में उपस्थित रह कर सहयोग प्रदान किया। कुलवंत भाटिया ने बताया मोनिंदर सिंह, आशीष साहनी, जतिंदर सिंह, पप्पू भैय्या, अजमेर सिंह, कमलजीत सिंह ने भी रक्तदान शिविर को सफल बनाने सहयोग दिया। जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक के डॉ. अनिल अग्रवाल, लतिका, महेंद्र चंद्राकर, चेतन, कौशल, कीर्तन, आशा साहू, मधुसूदन, गार्गी, तरन्नुम, नेमा चंद्राकर ने शिविर को सुचारु रूप से सम्पन्न करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।