दुर्ग (छत्तीसगढ़)। निगम प्रशासन द्वारा नागरिकों की समस्याओं के लिए आयोजित किए जाने वाले शिविर आयोजन के प्रति लापरवाही बरतना उप अभियंता व कर्मचारी को भारी पड़ा है। निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन ने इस लापरवाही को गंभीरता से लिया है। जिम्मेदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने के साथ एक माह का वेतन रोके जाने का निर्देश दिया है। उन्हें नोटिस का जवाब देने के लिए दो दिन का समय दिया गया है।
जानकारी के अनुसार पिछली 19 दिसंबर को तकिया पारा सराय के पास वार्ड शिविर प्रस्तावित था। इस शिविर व्यवस्था की जिम्मेदारी उप अभियंता विश्वनाथ मिश्रा तथा सहा. राजस्व निरीक्षक अशफाक कुरैशी को सौंपी गई थी। दोनों जिम्मेदारों ने कार्य के प्रति लापरवाही बरतते हुए इसकी जानकारी न तो वार्ड पार्षद को दी गई और नहीं उचित व्यवस्था की गई। जिससे वार्ड वासियों को शिविर का लाभ नहीं मिल सका।