गांजा तस्करी, पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी, 38 किलो अवैध गांजा बरामद

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नशा के खिलाफ जिला पुलिस द्वारा जारी अभियान को एक और सफलता मिली है। जामुल पुलिस ने गांजा की तस्करी एक नए मामले का खुलासा किया है। इस मामले में गांजा तस्करी के आरोपी के कब्जें से 38 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया है। पुलिस ने गांजा के साथ परिवहन में प्रयुक्त स्वीफ्ट कार को जब्त कर आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
जामुल पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम ढौर (जामुल) निवासी ओम प्रकाश साहू (40 वर्ष) गांजा के अवैध कारोबार में संलिप्त है। 26 दिसंबर को वह अपनी स्वीफ्ट कार से गांजा को तस्करी कर लाने वाला है। सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी की। पतासाजी के दौराव जामुल बोगदा पुलिस के पास संदेह के आधार पर कार क्र. सीजी 04-जेड़ी-6777 को रोक कर तलाशी ली गई। तलाशी में कार में छुपा कर रखा गया 38 किलो गांजा बरामद किया गया। हरामद गांजा की बाजार कीमत 3 लाख 80 हजार रु. आंकी गई है। गांजा तस्करी के आरोपी ओम प्रकाश साहू के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(ख) के तहत कार्रवाई कर उसे न्यायायिक अभिरक्षा के तहत जेल भेज दिया गया है।