Top News

दो दिवसीय बेंच व डेड लिफ्टिंग का आगाज, महापौर ने कहा स्वस्थ रहेगा युवा तो स्वस्थ बनेंगा समाज

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ राज्य पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के तत्वावधान आयोजित बेंच प्रेस एवं डेड लिफ्टिंग प्रतियोगिता का उद्घाटन आज महापौर धीरज बाकलीवाल ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोरोना काल के संक्रमण के बीच शरीर को स्वस्थ रखना एक चुनौति है। इसके लिए व्यायाम करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि युवा स्वस्थ रहेगा तो समाज भी स्वस्थ बनेगा।
पद्मनाभपुर स्थित विवेकानंद सभा$गृह में आयोजित इस दो दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश के लगभग 450 पुरुष व 75 महिला खिलाड़ी शिरकत दे रहे हैं। 37 दिव्यांग खिलाडी भी अपने जौहर का प्रदर्शन कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ राज्य पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन अध्यक्ष उदल वाल्मीकि, सचिव लेखन सिंह ढीमर, शहर कांग्रेस कमिटी सचिव मोहित वाल्दे आदि के प्रयासों से यह आयोजन किया जा रहा है। उद्घाटन के अवसर पर मौजूद निगम सभापति राजेश यादव ने भी खिलाडिय़ों से मुलाकत कर उन्हें शुभकामना दी। इस दौरान महापौर ने आयोजको से खिलाडियों के रुकने और खान-पान की जानकारी ली।