दुर्ग (छत्तीसगढ़)। मोहननगर वार्ड में गुजराती समाज द्वारा किए जा रहे समाजसेवी कार्यों में आज सांसद विजय बघेल ने शिरकत दी। उन्होंने यहां महिलाओं व पुरुषों को निःशुल्क सब्जी वितरित की। बता दें कि दुर्ग गुजराती समाज द्वारा आर्य नगर में कोरोना काल के पिछले 6 माह से लगातार निःशुल्क सब्जी का वितरण किया जा रहा है। दुर्ग सांसद विजय बघेल ने इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर गुजराती समाज के बंन्धुओं को गरीब कल्याण की सेवा के लिए साधुवाद दिया।
सांसद विजय बघेल ने अपने हाथों से सभी महिलाओं को निःशुल्क सब्जी वितरण किया। सभी महिलों व पुरूषों की लाईन में जाकर उनका हालचाल जाना। गुजराती समाज प्रमुख कुशाल भाई, सम्मुख भाई पटेल, परमार, दिनेश शाह, प्रफुल दिक्षीत, मुकुंद भाई, उमेश भाई , नारायण भाई, आलोक शर्मा ने उन्हें वार्ड की समस्याओं से अवगत कराया।
इस अवसर पर चन्द्रकान्त भाई, नलिन अग्रवाल, रेखा पटेल, पदृमा बेन, मंगला बेन, चन्दा बेन, देवेंद्र चंदेल, ललित चंद्राकर, अरुण सिंह, मनमोहन शर्मा, मनोज शर्मा, ओम प्रकाश पांडे, मयंक शर्मा, विकास पुरोहित, राम रत्नानी उपस्थित थे।