Top News

जियो खुलकर नशामुक्ति अभियान, खुर्सीपार में मनाया गया मद्य निषेध दिवस

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 18 दिसम्बर बाबा गुरू घासीदास जयंती के अवसर पर मद्य निषेध दिवस के रूप में मनाया गया। नगर निगम भिलाई क्षेत्रान्तर्गत, खुर्सीपार अण्डा चौक भिलाई में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समाज कल्याण विभाग दुर्ग एवं पुलिस विभाग दुर्ग, कल्याणी नशामुक्ति केन्द्र, सामाजिक संस्थाएं, ब्रम्हकुमारी, गायत्री परिवार, आनंद मार्ग के संयुक्त से पुलिस विभाग द्वारा संचालित जियो खुलकर नशामुक्ति अभियान के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में नागरिकगणों नें कार्यक्रम में सम्मिलित हुये तथा नशा मद्यपान नही करने का संकल्प लिया।
सीएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि नशा के ही कारण 80 प्रतिशत अपराध थाने में पंजीबद्ध होता है। इस कार्यक्रम में सुरेश बाग को श्रीफल शाल से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पुलिस विभाग के नगर पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, प्रशिक्षु नगर पुलिस अधीक्षक तिवारी, समाज कल्याण विभाग दुर्ग के उपसंचालक डी.पी. ठाकुर, परिवीक्षा अधिकारी कमलेश कुमार पटेल, जन्तराम ठाकुर, अरूण वर्मा कल्याणी नशामुक्ति केन्द्र के संचालक संजय देशमुख, आनंद मार्ग के आचार्य, खुर्सीपार के समाज सेविका अनिता, ब्रम्हकुमारी के बेनी भाई उपस्थित थे।