दुर्ग (छत्तीसगढ़)। प्रदेश में भूपेश सरकार के दो वर्ष पूरे होने के मौके पर कल एआईपीसी द्वारा बाईक राइड का आयोजन किया जा रहा है। एआईपीसी के प्रदेश मीडिया संयोजक दीप सारस्वत ने बताया की भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस ने प्रदेश में अपने दो वर्ष सफलतापूर्वक पूरे कर लिए है। इस मौके पर नेहरू नगर चौक से कौशल्या माता मंदिर तक द्वारा ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष क्षितिज चंद्राकरके नेतृत्व में बाइक राइड का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भिलाई विधायक व महापौर देवेंद्र यादव जिला कांग्रेस अध्यक्ष तुलसी साहू , महापोर धीरज बाकलीवाल ,राजेश यादव सभापति निगम दुर्ग , पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर , लक्षम चंद्राकर , प्रदीप चोबे , राजेंद्र साहू एवं एआईपीसी पदाधिकारियों सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।