झूला से गिर चोटिल हुआ मासूम, मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य शिविर में मिला त्वरित उपचार

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र में चलित चिकित्सा इकाई की उपयोगिता उस समय सार्थक साबित हुई जब स्टेशन मरोदा में मेहमान आए बच्चा चोटिल हो गया। रिसाली निगम के स्वास्थ्य निरीक्षक बृजेन्द्र परिहार की नजर पड़ते ही उसे मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत स्टेशन मरोदा में लगाए शिविर स्थल पहुंचाया गया। जहां उपचार किया गया। बता दें कि 7 साल का मासूम बच्चा अपने रिश्तेदार के यहां गया था। झूला झूलते समय वह नीचे गिर पड़ा था। उसके सिर पर गंभीर चोंट आने से खून बह रहा था। सोमवार को चलित चिकित्सा ईकाई में 90 लोग पहुंचे थे। जिसमें 29 लोगों ने पैथालाॅजी जांच कराया वहीं 56 बीमार व्यक्ति ने दवाई ली।