कोविड-19, फिजिकल डिस्टेंस का पालन नहीं, नहीं लगा रहे मास्क, निगम ने लगाया जुर्माना

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। कोविड-19 नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ अपर कलेक्टर व रिसाली निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है। शराब दुकान के आस पास के अलावा बाजार क्षेत्र में जांच की गई। बिना मास्क व फिजिकल डिस्टेंस का पालन नहीं करने वालों से जुर्माना लिया गया।
नोडल अधिकारी रमाकांत साहू के नेतृत्व में राजस्व निरीक्षक की टीम ने रिसाली बाजार, शनिचरी बाजार व कृष्णा टाकिज रोड का भ्रमण कर 20 से अधिक चालानी कार्रवाई की। रिसाली स्थित शराब दुकान में बिना मास्क व फिजिकल डिस्टेंस का पालन नहीं करने वालों से जुर्माना वसूल किया गया। कार्रवाई को देख कई मंदिरा पे्रमी आधे रास्ते ही वापस लौटे। कार्रवाई करने गठित टीम में निगम के धर्मरक्षक पाठक, पंकज भगत व अविनाश खुटेल शामिल थे।