दुर्ग (छत्तीसगढ़)। सिक्खों के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंघ के साहिबज़ादों के शहीदी दिवस के अवसर पर सिक्ख समाज रक्तदान कर अपने गुरुओं को याद करेगा। 27 दिसंबर को दुर्ग जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा दुर्ग, स्त्री सत्संग सभा, हम चाकर गोबिंद के सदस्यों द्वारा शिविर की तैयारी शुरू कर दी गई है। इस शिविर में मुख्य सहयोगी के रूप में नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्य सहयोग प्रदान करेंगे। दुर्ग गुरुद्वारा के मुख्य ग्रंथि ज्ञानी गहेल सिंघ ने बताया कि श्री गुरु गोबिंद सिंघ के साहेबजादे अजित सिंघ-18 साल,जुझार सिंघ-14 साल, जोरावर सिंघ-9 साल व फ़तेह सिंघ-7 साल की उम्र में धर्म की रक्षा हेतु शहीद हो गए। आज उन महान बच्चों की याद में रक्तदान कर समाज को सन्देश देने का कार्य युवाओं द्वारा किया जा रहा है। उसमे हम सब को मिल कर इसे सफल बनाना चाहिए। श्री गुरु सिंघ सभा के प्रधान तरसेम सिंघ ढिल्लों व महासचिव अरविंदर खुराना ने कहा पिछले वर्ष भी हमने श्री गुरुनानक देव जी के 550 वे प्रकाश पर्व पर 271 यूनिट रक्तदान कर जिले में रिकॉर्ड बनाया था। स्त्री सत्संग सभा की प्रधान सतनाम कौर ने जानकारी दी शहीदी दिवस पर स्त्री सत्संग सभा के सदस्यों द्वारा जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को कंबल वितरण किया जाएगा व रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक महिलाओं की जिम्मेदारी तय की जाएगी। नवदृष्टि फाउंडेशन के कुलवंत भाटिया व हरमन दुलाई ने कहा पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी हम इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने सभी सामाजिक संघठनो को रक्तदान हेतु आमंत्रित करेंगे। इस शिविर में रक्तदान करने के इच्छुक अपना रजिस्ट्रेशन दुर्ग गुरुद्वारा ऑफिस, हम चाकर गोबिंद के, स्त्री सत्संग सभा या नवदृष्टि फाउंडेशन व के सदस्यों से सम्पर्क कर कर सकते हैं। इसके अलावा मोहेंद्र सिंह (शालू), हरविंदर सिंह (हर्रू), कुलवंत सिंह भाटिया, राजेंदरपाल सिंह अरोरा, हरमन दुलाई, जसप्रीत सिंह भाटिया, सतनाम कौर विरदी, हरजीत सिंह सोक्खि, परमजीत कौर, सिमरन बाबा, अमरजीत कौर गिल, रश्मीत कौर भामरा, राज आढ़तिया, अनिल बल्लेवार से रक्तदान संबंधी जानकारी ली जा सकती है।