दुर्ग (छत्तीसगढ़)। पुलिस झंडा दिवस पर दुर्ग पुलिस द्वारा पुलिस के शहीदों के योगदान को रेखांकित करते हुए चित्रकला ककककप्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आनलाइन आयोजित इस प्रतियोगिता के लिए दुर्ग पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से व्हाट्सएप नंबर जारी कर पृविष्ठियां आमंत्रित की गई थी। जिसमें कुल 112 प्रतिभागियों ने भाग लिया था।
चित्रकला में बेहतर प्रदर्शन करने वालें 10 प्रतिभागियों का चयन किया गया। जिन्हें आज नेहरू नगर स्थित ट्रेफिक टावर में पुरस्कार किया गया।
ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं में शुभ आदित्य झा भिलाई, खुश आंचल ठाकुर उतई, जसविंदर कौर, चित्रा शर्मा सुपेला, सृष्टि सोनकर भिलाई, खुशी अग्रवाल मरोदा, प्रकृति साहू बलोदा बाजार, गरिमा गजपाल रिसाली, आरती पटेल भिलाई, नेहा साहू बेमेतरा शामिल है। । एसपी दुर्ग प्रशांत ठाकुर ने उन्हें पुरस्कार प्रदान कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। ऑनलाइन चित्र प्रदर्शनी प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान नोडल अधिकारी एएसपी सिटी रोहित झा, सीएसपी भिलाई नगर राकेश जोशी, सीएसपी दुर्ग विवेक शुक्ला, टीआई वैशाली नगर जितेंद्र वर्मा उपस्थित थे।